मिलूपारा स्थित गणेश ट्रेडर्स में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक…
आगजनी की घटना को किसी के द्वारा दुर्भावना से अंजाम देने की आशंका…
रायगढ़/ तमनार ब्लॉक के ग्राम मिलूपारा में स्थित गणेश ट्रेडर्स में 18 अक्टूबर की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा करोड़ों का हार्डवेयर सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने घटना की सूचना तुरंत तमनार थाने और तहसीलदार को दी।
वीडियो से मिले अहम सुराग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर स्थित बरामदे का बल्ब और शॉप नेम बोर्ड का लाइट अब भी चालू था, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना कम लग रही है। दुकान मालिक के परिजन संतोषी डनसेना ने बताया कि यह नई और बड़ी दुकान थी, लेकिन बीमा नहीं कराया गया था। उन्होंने आगजनी की घटना को किसी के द्वारा दुर्भावना से अंजाम देने की आशंका जताई है।
क्या है नुकसान का अनुमान?
हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन करोड़ों का सामान नष्ट हो चुका है। आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और आगे की कार्रवाई जारी है।