बाइक चोरों का आतंक: गोदाम के सामने से दो बाइक चोरी…
चोरी पूरी वारदात CCTV में कैद
रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 21 नवंबर गुरुवार की रात घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 8 स्थित नवापारा के व्यापारी विकास गुप्ता के तमनार रोड़ स्थित गोदाम के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिलों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी गई मोटरसाइकिलों में प्लेटिना (CG 10 AF 3962) और ग्लैमर (CG 04 LX 1787) शामिल हैं। यह पूरी घटना गोदाम के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित राकेश कुमार और अजय साहू ने घटना की शिकायत घरघोड़ा थाने में दर्ज कराई है। नगर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। चोरों द्वारा चोरी की वारदातें अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है। अब सवाल यह है कि CCTV फुटेज के बावजूद पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कितनी तेजी दिखाएगी और इस मामले का कब तक खुलासा हो पाएगा।