तेज रफ्तार भारी वाहन की ठोकर से दो बुजुर्ग घायल , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…
हमीरपुर-धौराभांठा मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना, मौके पर पहुंची पुलिस।
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हमीरपुर-धौराभांठा मुख्य मार्ग पर हुई, जहां खुरुसलेंगा के निवासी दयाराम राठिया और रोहित कुमार राठिया शौच के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित भारी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में दयाराम का एक हाथ टूट गया, जबकि रोहित कुमार को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि हादसे का कारण बने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मुख्य मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मौके पर पहुंची तमनार पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।