धारा 309(6), 331(4) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को भेजा गया जेल।
रायगढ़। खरसिया पुलिस ने ग्राम हालाहुली में हुई लूट की बड़ी वारदात के मुख्य आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार और लूट की रकम बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना का विवरण:
4 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे ग्राम हालाहुली के मुडापार तालाब के पास स्थित कृपालु विश्वास (22 वर्ष) की दुकान पर दो बदमाशों ने लूटपाट की। पीड़ित कृपालु ने बताया कि रामतोष सिदार (निवासी पनझर) और उसका साथी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दुकान से सामान मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने एयरगन और चाकू दिखाकर कृपालु को डराया और उसकी जेब से ₹9,360 नकद लूट लिए।
तत्काल पुलिस कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही थाना खरसिया के प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रामतोष सिदार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की गई ₹2,000 की नकदी, एक एयरगन, और चाकू बरामद किए। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जब्त सामग्री
- एयरगन और चाकू: वारदात में इस्तेमाल किए गए।
- नकदी: ₹2,000।
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 723/2014, धारा 309(6), 331(4) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
थाना प्रभारी कुमार गौरव के नेतृत्व में सउनि राजेश दर्शन, प्रआर संजय मिंज, आरक्षक योगेश साहू, विसोप सिंह और अमित नट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर अपराधियों पर सख्ती के संदेश को मजबूत किया है।
बहरहाल खरसिया पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाया है। रायगढ़ पुलिस ने जनता को विश्वास दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।