सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी….
रायगढ़/ कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के प्रयास के आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी….
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2019 में टिक-टॉक पर वीडियो बनाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान अमन प्रजापति से हुई, जिसने खुद को ‘मनापुनम गोल्ड फायनेस’ का मैनेजर बताया। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी और अक्टूबर 2023 में अमन ने उसे शादी का झांसा देकर जगदलपुर बुलाया। यहां उसने पीड़िता को मंगलसूत्र पहनाकर शादी का नाटक किया और उसे अपने परिवार से मिलाने के लिए अंबिकापुर भी ले गया।
रिश्ते में आई दरार और धोखाधड़ी का खुलासा….
अगस्त 2024 से अमन ने पीड़िता से दूरी बनानी शुरू कर दी। 15 अक्टूबर 2024 को पीड़िता ने उसका पता लगाकर रायगढ़ के कोतरारोड़ स्थित सोल्ट्रीस ऑटोविल्स के पास उससे मुलाकात की। अमन ने उसे समझाकर कार्मल स्कूल के पास अपने मामा-मामी के घर तीन दिन तक रखा। इसी दौरान पीड़िता को पता चला कि अमन के अन्य लड़कियों से भी संबंध हैं।
दुष्कर्म के प्रयास की घटना….
18 अक्टूबर 2024 की रात अमन ने पीड़िता को जबरदस्ती घर के दूसरे कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। किसी तरह बचकर भागी पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई।
तत्काल कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार…
पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 758/2024 धारा 69, 76, 62, 115(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी अमन प्रजापति (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रायगढ़ के सिचाई कॉलोनी स्थित मकान नं. 252 का निवासी है। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, और अन्य स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।